logo

इटारसी में तेंदुए की सुरक्षित छुट्टी, वन विभाग ने दिखाई बढ़िया सूझ-बूझ

जंगल का शेर अब लौट गया अपने घर, वन अमले की मेहनत से इलाके में मिली राहत
नर्मदापुरम: 16 नवंबर 2025 की मध्य रात्रि को इटारसी वन परिक्षेत्र में हड़कंप मच गया, जब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इलाके में वन विभाग के पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। लेकिन जैसे ही खबर मिली, वन विभाग का अमला तुरंत हरकत में आया और पूरे इलाके में हलचल मच गई।
मुख्य वन संरक्षक नर्मदापुरम, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक और वनमंडलाधिकारी नर्मदापुरम ने मामले को तुरंत गंभीरता से लिया। उपवनमंडल अधिकारी के निर्देशन में टीम ने हर सावधानी बरतते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से मंगाया गया रेस्क्यू व्हीकल तेंदुए को पिंजरे में सुरक्षित रखकर शिफ्ट करने में काम आया।
वन विभाग की टीम की मेहनत और अनुभव ने यह सुनिश्चित किया कि तेंदुआ सुरक्षित रहे और कोई खतरा न बने। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तेंदुए को बागदेव चौकी से बोरी रेंज में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।
जंगल का यह शेर अब फिर से अपने घर वापस लौट गया है, और स्थानीय लोग वन विभाग की इस सजगता और काम के तरीके की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। गाँव-नगर में हर कोई कह रहा है—“देखा, हमारी वन विभाग की टीम ने जानवर और इंसान दोनों की सुरक्षा कर दी।”
वन विभाग की सतर्कता और जिम्मेदारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जंगल और इंसानी बस्तियों के बीच संतुलन बनाना संभव है।

313
7325 views