logo

अकबराबाद चौराहा बना जाम का केंद्र, प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग



शहर का प्रमुख मार्ग अकबराबाद चौराहा इन दिनों लगातार भारी ट्रैफ़िक जाम की समस्या से जूझ रहा है। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद भी यहाँ थोक में खड़े ठेले और रिक्शे ट्रैफ़िक अव्यवस्था को बढ़ावा दे रहे हैं। परिणामस्वरूप रोज़ाना आमजन को घंटों जाम में फँसकर परेशानी झेलनी पड़ती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। ट्रैफ़िक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निरंतर निगरानी और नियमों के सख़्त पालन की आवश्यकता है।

— चित्रांशु राघव

9
1265 views