logo

मंडार में सरपंच और भामाशाहों के द्वारा पानी आपूर्ति

अजमेर । मंडार  सरपंच श्री परबत सिंह देवड़ा  और भामाशाहो के द्वारा मंडार में जो टैंकर के द्वारा पानी आपूर्ति की जा रही है, वो कार्य सराहनीय है।

आज वार्ड संख्या 21 में वार्ड पंच श्री बाबू भाई राणा, के द्वारा टैंकर के साथ साथ रहते हुए पानी की व्यवस्था को देखा गया।
साथ ही साथ में ऐसी तपिश में श्री अजीत मेघवाल जो पानी के टैंकर के साथ अपने कार्य में मुस्तैद है उनको भी धन्यवाद देता हूं, और टैंकर के ड्राइवर उनका भी तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।🙏 

जो ऐसी मुश्किल परिस्थिति में अतुलनीय सहयोग दे रहे है। 


44
19363 views
  
52 shares