logo

उपनल कर्मी नीलम डोभाल की धरने के दौरान मौत

देहरादून: अपनी नियमितीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर प्रदेशभर के उपनल कर्मचारियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा, लेकिन रविवार को धरने में शामिल एक महिला उपनल कर्मी की मौत हो गई. हालांकि, यह मौत धरनास्थल पर नहीं हुई. बताया जा रहा है कि उपनल कर्मी नीलम डोभाल धरना स्थल के लिए निकल रही थी, तभी अचानक से उनकी मौत हो गई. वहीं, आंदोलनरत कर्मियों ने दिवंगत महिला उपनल कर्मी नीलम डोभाल को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उपनल कर्मी नीलम डोभाल का निधन: वहीं, संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद डोभाल ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून में कार्यरत कनिष्क सहायक नीलम डोभाल ने डिप्रेशन में आकर अपना बलिदान दे दिया. नीलम और उनके पति दोनों उपनल कर्मचारी हैं. जो पिछले 10 नवंबर से हड़ताल में शामिल रहे हैं.

39
23025 views
  
1 shares