logo

कोटा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सम्मान समारोह में मीडिया, साहित्य और सामाजिक सेवा का संगम दिखा

कोटा। राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर के उपलक्ष में शहर के गुमानपुरा स्थित संत कंवर राम धर्मशाला हॉल में विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह में पत्रकारिता, साहित्य, सामाजिक सेवा और व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट जन का सम्मान किया गया। समारोह का मूल उद्देश्य मीडिया की सामाजिक भूमिका को रेखांकित करना, प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहन देना तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले व्यक्तियों का अभिनंदन करना रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि रूपनारायण संजय ने अपनी प्रभावी वाणी और गरिमापूर्ण शैली के साथ किया, जिसने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा और अनुशासन का वातावरण बनाएं रखा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 प्रतिभाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग तथा युवा प्रतिभाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मीडिया हाउस राजस्थान, मयूर टाइम्स कोटा, सद्भावना संदेश न्यूज़, विश्व नायक इंडिया न्यूज़, मल्टीमीडिया क्लब कोटा विशेष सहयोगी रहे।

समारोह में राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भ्राता गोविंद शर्मा मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिन्होंने कहां की यह प्रतिभा सम्मान समारोह न केवल पत्रकारिता की महत्ता का संदेश देता है, बल्कि समाज में सकारात्मक कार्य करने वालों को सम्मानित कर सामाजिक एकता, उत्साह और प्रेरणा का वातावरण भी निर्मित करता है। केंद्र और राज्य सरकार भी प्रेस मीडिया के अधिकारों के प्रति समर्पित कार्य कर रही है। सुरक्षित माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है। पत्रकारों के साथ अनैतिक व दुर्व्यवहार करने वाले को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी (संपादक, यंग एचीवर), पत्रकार प्रेस परिषद के कोटा संभाग अध्यक्ष जीएस भारती, ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा जिलाध्यक्ष रवि सामरिया सहित पंकज बागड़ी (अध्यक्ष, होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती), कपिल सोनी (अध्यक्ष, स्वर्ण रजत मार्केट), गिरधारी पंजवानी, बिगुल जैन, अरुण भार्गव (समाजसेवी), शालिनी गौतम (पार्षद), पवन दुआ (अध्यक्ष, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ) शामिल रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस दिवस जिम्मेदार पत्रकारिता के मूल्यों को याद करने का अवसर है और ऐसे आयोजनों से मीडिया व समाजसेवा में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की भूमिका और जिम्मेदार पत्रकारिता की आवश्यकता पर भी विचार साझा किए।

0
66 views