logo

लंगुराहि पहाड़ के पास CRPF-STF की संयुक्त कार्रवाई में IED जब्त, मौके पर किया गया वीनष्ट

लंगुराहि पहाड़ के पास CRPF-STF की संयुक्त कार्रवाई में IED जब्त, मौके पर किया गया वीनष्ट

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार


औरंगाबाद /मदनपुर---: नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु सुरक्षा बलों द्वारा एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में औरंगाबाद पुलिस, एसटीएफ एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई में मदनपुर थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग जगहों से आईईडी बरामद किया गया है.प्रत्येक आईईडी का वजन करीब ढाई किलो था. इसके अलावा 25 मीटर तार भी बरामद किया गया. दोनों आईईडी को सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही वीनष्ट कर दिया गया. बताया गया कि जमीन में गड्ढा खोदकर आईईडी को लगाया गया था और इससे सुरक्षा बलों को भारी नुकसान हो सकता था.
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी थी, लेकिन आसूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई में मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही पहाड़ी क्षेत्रों के आस-पास दो आईईडी और 25 मीटर तार को बरामद कियागया.इसके बाद बरामद आईईडी को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया. पुलिस बल द्वारा किये गए संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

72
10201 views