logo

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला डिंडौरी में रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला बैठक
डिंडौरी : 17 नवंबर, 2025

बैठक के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्यता बढ़ाने पर योजना सहित जिले के ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में जगह मिलने एवं नव निर्माण स्वास्थ्य केंद्र में स्थान चयन कर प्रधामंत्री जन औषधि केंद्र प्रारंभ करने पर चर्चा हुई। सोसाइटी की सामाजिक एवं जनहितैषी गतिविधियों को और अधिक सक्रियता से करने, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण शिविर, वृक्षारोपण जैसे कार्यों पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही समय समय पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वस्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन करना जिसे आमजन को इसका लाभ मिलता रहे और संचालित जन औषधि केंद्र के प्रचार अधिक से अधिक हो जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके एवं समय समय पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद को सहायता मिल सके।
बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के श्री नरेंद्र राजपूत सभापति, श्री कृष्ण कुमार मिश्रा उपसभापति, श्री प्रवीण दास सचिव, श्री सचिन जैन कोषाध्यक्ष, श्री आशीष व्यस, श्री स्कंध चौकसे सदस्य, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ मनोज कुमार पांडे सीएमएचओ, श्री डॉ राज सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

17
6519 views