logo

इमलीखेड़ा में AIMIM की बैठक, कलीयर विधानसभा से पूरे उत्तराखंड तक गूंजा पार्टी का जोश !

उत्तराखंड में AIMIM की मज़बूत पकड़ — कलीयर विधानसभा में दिखा संगठन का दमहरिद्वार जिले की कलीयर विधानसभा के गांव इमलीखेड़ा में AIMIM की बैठक में संगठन की नई मज़बूती साफ दिखाई दी।

नगर अध्यक्ष जागीर भाई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन अध्यक्ष फिरोज भाई (प्रधान डभा) ने पार्टी के विस्तार और जनता से जुड़ाव पर बल दिया।

उपाध्यक्षगण सहबान भाई, साययाद भाई, रशीद भाई, रागिब भाई, गुलशेर भाई और फरयाद भाई अन्य सभी सदस्यों की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष अबरार हुसैन कलीयर ने कहा कि AIMIM उत्तराखंड में तेजी से अपने कदम मज़बूती से जमा रही है।

उन्होंने कहा कि “बेहतरीन नींव और संगठन की सक्रिय भूमिका को देखते हुए अब कलीयर विधानसभा ही नहीं, पूरा उत्तराखंड AIMIM की ताकत को महसूस कर रहा है।”जनसम्पर्क और सामाजिक एकता के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर पार्टी के प्रति अपना जोश और समर्पण दिखाया।

74
1821 views