logo

नरवाई जलाने वाले किसान सावधान,आसमान से रखी जा रही है नज़र

नरवाई जलाने वाले किसान हो जाएं सावधान, आसमान से रखी जा रही आपके खेतों पर नजर, सतना/मैहर जिले में नरवाई जलाने की 422 घटनायें, सैटेलाइट मैपिंग में सामने आई हैं।
प्रतिबंधों के बावजूद भी जिले में नरवाई जलाने की घटनायें सामने आ रही हैं। दो एकड़ से कम भूमिधारक कृषकों द्वारा राशि 2500 रूपये प्रति घटना, दो एकड़ से अधिक पांच एकड़ से कम भूमिधारक कृषकों द्वारा राशि 5000 रूपये प्रति घटना तथा पांच एकड़ से अधिक भूमिधारक कृषकों द्वारा राशि 15000 रूपये प्रति घटना पर्यावरण क्षतिपूर्ति देय होगी।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास आशीष पाण्डेय ने बताया कि सतना एवं मैहर जिले के समस्त अनुविभागों में 16 नवम्बर 2025 तक 422 स्थानों पर नरवाई जलाने की घटनायें रिकॉर्ड की गई हैं। जिसमें रघुराजनगर में 20, कोठी में 15, रामपुर बघेलान में 107, कोटर में 22, मझगवां में 7, बिरसिंहपुर में 25, नागौद में 59 तथा उचेहरा में 86 नरवाई जलाने की घटनायें रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार मैहर जिले की तहसील अमरपाटन में 23, मैहर में 57 तथा रामनगर में 1 नरवाई जलाने की घटनायें रिकार्ड की गई है।

7
9 views