logo

*दुःखद ख़बर*


सऊदी अरब के मदीना शहर के पास बहुत बड़ा हादसा हुआ है।
उमराह करने गए भारतीय लोगों की बस डीज़ल टैंकर से टकरा गई।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस जलकर ख़ाक हो गई।
खबरों के मुताबिक 42 भारतीयों की मौत की आशंका है।
और ज्यादातर हैदराबाद के रहने वाले थे।
43 लोग बस में थे सिर्फ़ एक आदमी ही बच सका।
ईश्वर सभी मृत आत्माओं को शन्ति प्रदान करें। निकट संबंधियों को सब्र की शक्ति प्रदान करे।

36
1326 views