logo

युग युग जियो भदोही के लाल



भदोही उ प्र : महाराष्ट्र के पालघर में आज से करीब 13 माह पूर्व जब मारे गये संत कल्पवृक्ष गिरी जी  महराज के भाई नन्हे जी महाराज  को अजय शुक्ला ने एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की थी तब तब चारों ओर हुई थी समाजसेवी अजय शुक्ला की चौबगला तारीफ
बता दें की महाराष्ट्र के पालघर जनपद में 16 अप्रैल 2020 को रात्रि करीब 9,30 बजे के दरम्यान  दो साधुओ समेत उनके ड्राइबर की हत्या कुछ ग्रामीणों द्वारा कर दी गयी थी जिसके वजह से संत समाज ने अपनी नाराजगी जताई और CBI जाँच माँग की थी लेकिन उस वक्त उनकी ये माँग को दरकिनार करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पूरी जाँच को CID के हवाले सौंप दी थी ।

उस वक्त भदोही के समाजसेवी भाजपा नेता ज्ञानपुर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय शुक्ला ने 27 अप्रैल 2020 को कल्पवृक्ष महराज के पैतृक निवास स्थान भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहशील अंतर्गत देवपुर गाँव में जाकर परिवार वालों से मुलाकात करके कल्पवृक्ष महराज जी के छोटे भाई नन्हे जी महराज को सहायतार्थ हेतु एक लाख रुपये कैश की धनराशि प्रदान करके परिवार वालों सांत्वना के साथ पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया तब अजय शुक्ला के इस उदारता और सहयोग को नन्हे महराज ने सहजता से स्वीकार करते हुए नम आंखों से आभार प्रकट किया ।


14
14750 views
  
6 shares