logo

ग्राम देवथला में भव्य रामलीला का शुभारंभ, समाजसेवी राशिद पहलवान ने किया उद्घाटन

ग्राम देवथला में भव्य रामलीला का शुभारंभ, समाजसेवी राशिद पहलवान ने किया उद्घाटन
देवथला (स्थानीय संवाददाता): ग्राम देवथला में आयोजित भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य रामलीला का भव्य शुभारंभ समाजसेवी राशिद पहलवान के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ।
मंच पर उपस्थित अतिथियों व ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए राशिद पहलवान ने कहा कि, “ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन जहां एक ओर पूरे समाज को एक सूत्र में बांधकर अच्छी दिशा दिखाते हैं, वहीं भगवान श्री राम के जीवन आदर्शों पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं। रामलीला से हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश मिलता है तथा हनुमान जी के चरित्र से अपने आराध्य की निःस्वार्थ सेवा भाव की शिक्षा मिलती है। आज के दौर में ऐसे आयोजन अत्यंत जरूरी हैं, जो समाज में आपसी भाईचारा और नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।”
उन्होंने रामलीला समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं रामलीला समिति का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने मुझे भगवान श्री रामचंद्र जी की इस भव्य रामलीला का शुभारंभ करने का दुर्लभ सौभाग्य प्रदान किया।”

213
354 views