logo

यदि आप हेलमेट न पहन कर स्कूटी / मोटर-साइकिल चलाते हैं तो हो सकता है कि आप एक दिन बच जाएँ, दो दिन बच जाएँ

यदि आप हेलमेट न पहन कर स्कूटी / मोटर-साइकिल चलाते हैं तो हो सकता है कि आप एक दिन बच जाएँ, दो दिन बच जाएँ, सौ दिन बच जाएँ किन्तु उस एक दिन जब आपका एक्सीडेंट होगा तो आपकी लापरवाही का दण्ड आपका पूरा परिवार जीवन पर्यन्त भुगतेगा |

इसलिये पुलिस से बचने के लिये नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिये हेल्मेट जरूर पहनें व यातायात के नियमों का पालन करें।

21
1927 views