logo

मांस बेचने वालों के अवैध अतिक्रमण पर निगम की कार्यवाही।

आइमा मीडिया
बुधवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जिला के पशु चिकित्सा विभाग जनरल ब्रांच पुलिस विभाग ने दिलशाद गार्डन और नंद नगरी में अवैध मांस बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई की। जिन जिन लोगों ने दुकानों के आगे शेड बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था उन्हें तोड़ा गया और अस्वच्छ पशु बरामद किए गए।

79
525 views