logo

बाहरी दिल्ली बवाना जेजे कॉलोनी को हंसराज सांसद ने किया नजरअंदाज

बवाना जे जे कॉलोनी का लोकल युथ ग्रुप पिछले चार दिनों से सांसद हंस राज हंस जी से महामारी के दौरान कम्युनिटी के गरीब और मजदुर और दिहाड़ी वर्कर के लिए राहुल गौतम और उनकी टीम पिछले 4 दिनों से सांसद जी के पर्सनल असिस्टेंट आत्म निर्भर जी को कॉल भी किया और उन्हें 172 परिवार के लिए राशन किट की मांग की 

पर उनके पी ऐ ने कहा हमारे हाथ में नहीं है .
युथ ग्रुप का कहना है पिछले साल भी सांसद जी ने अपने संसदीय क्षेत्र जे जे कॉलोनी में कुछ काम नहीं किया है 
और जब जीत क्र गए थे तो बड़े बड़े वादे किये थे उनमे से एक काम भी नहीं किया है ,
युथ ग्रुप्स ने सारी जानकारी दी उन्होंने फ़ोन की डिटेल्स भी फेसबुक पर डाल दी है .
और पर कई युवाओ से बात करने पर उन्होंने कहा है की ंप साहब बस टीवी ने आने के लिए पैसे दे सकते है पर अपने क्षेत्र में काम करने के लिए पैसे नहीं है .
सभी युवाओ से उन्होंने अपील भी की है सांसद Ji का वह लोग बहिष्कार करेंगे और और आने वाले चुनाव में किसी और को सांसद की सीट जितवाने का मौका देंगे है ..
कोरोना के दौरान सांसद जी व उनकी टीम ने कुछ काम नहीं किये है  

1
14760 views
  
3 shares