BREAKING NEWS बाड़मेर से खबर
जिला अस्पताल में हुई बहस और छीना-झपटीमरीज के अटेंडर और स्वास्थ्य कर्मी के बीच बहसवीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएंमरीज को भर्ती करने की पर्ची को लेकर हुई तकरारकर्मचारी के पर्ची दिखाने को कहने पर अटेंडर भड़क उठापहले मरीज की हालत देखो, वो मर रहा है-अटेंडरइसी बात ने माहौल को तनावपूर्ण बना दियाअस्पताल स्टाफ ने प्रक्रिया पूरी करने की बात कहीअटेंडर ने उपचार में देरी का लगाया आरोपब्यूरो रिपोर्ट बाङमेर