ससुराल से लौटते दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से टकराई बाइक
महराजगंज, सिसवा बाज़ार। बुधवार की देर शाम सबया ढ़ाला के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बूढ़ाडीह निवासी वीरबल (46) अपनी पत्नी शिला (42) के साथ ससुराल असमन छपरा से घर लौट रहे थे। रास्ते में सबया ढ़ाला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को देख न पाने के कारण उनकी बाइक तेज़ी से ट्रक में जा घुसी।टक्कर इतनी भीषण थी कि वीरबल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शिला को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा बाज़ार ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।मृतक के बेटे विशाल ने बताया कि उसके माता-पिता बुधवार को ससुराल से लौट रहे थे और रात तक घर पहुँचने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना की पुष्टि करते हुए कोठीभार प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्टर( प्रदीप सिंह महाराजगंज )