logo

टैक्सी की आड़ में बार्डर पर तस्करी, खैरथल निवासी 55 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

*टैक्सी की आड़ में बॉर्डर पर तस्करीः खैरथल निवासी 55 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार*

खैरथल / हीरालाल भूरानी
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर सक्रिय डूग नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए तावडू टीम ने खैरथल के नवी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर को 55 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 383.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जबकि उसकी स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर ली गई। गिरफ्त में आया आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ गुरविन्द्र, पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी नवी नगर (थाना शेखपुर अहीर), जिला खैरथल तिजारा का है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से बॉर्डर बेल्ट में मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था। नूंह के एएसपी आयुष यादव ने बताया कि सीआईए टीम मोहम्मदपुर अहीर क्षेत्र में गश्त के दौरान थी, तभी सूचना मिली कि खैरथल निवासी गुरविन्द्र टैक्सी चलाने के बहाने गुड़‌गांव नौरंगपुर से भारी मात्रा में हेरोइन खरीदकर तावडू के रास्ते अपने गांव जा रहा है। सूचना की गंभीरता देखते हुए टीम ने नौरंगपुर-तावडू रोड पर क्लीनिक्स कंपनी के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद सफेद स्विफ्ट डिजायर संदिग्ध हालत में आते देख पुलिस ने कार्रवाई की। नाकाबंदी देखकर ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में उसकी पैंट की जेब से सफेद पॉलीथिन में छिपी 383.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

*बॉर्डर पर सक्रिय नेटवर्क का खुलासा*
प्रारंभिक पूछताछ में गुरविन्द्र ने स्वीकार किया कि वह अपने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर हरियाणा, राजस्थान बॉर्डर, खासकर खैरथल तिजारा बेल्ट में हेरोइन की लगातार सप्लाई कर रहा था।
आरोपी ने गुड़‌गांव, रेवाड़ी और नूंह क्षेत्र में भी कई बार ड्रग पहुंचाने की बात कबूल की है। पुलिस ने उसके साथी को भी उसी केस में नामजद कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। नूंह CIA की इस कार्रवाई ने बॉर्डर पर संक्रिय तस्करी नेटवर्क को लेकर नई सतर्कता पैदा कर दी है।

20
252 views