logo

एस आई आर फॉर्म में जनता की अरुचि

बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष की करारी हार के बाद सरकार पर तमाम निराधार आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, एस आई आर को वोट काटने वाला बताया जा रहा विपक्ष के द्वारा ,,जो कि एक सही योजना का गलत प्रचार है इस से आम जनता में गलत संदेश जा रहा है जबकि एस आई आर में किसी भी योग्य व्यक्ति का नाम नहीं कटता,बल्कि सही व्यक्ति जो सही प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे उनके नाम को जोड़ने की यह प्रक्रिया है,
उत्तर प्रदेश में एस आईं आर की प्रक्रिया जोर शोर से चल रही लाखों कर्मचारी इसके लिए लगाए गए है जो दिन रात एक कर फॉर्म भर रहे नागरिकों के दस्तावेज जुटा रहे जिस से एक भी जरूरी नागरिक का नाम न छूट जाए लेकिन जनता इस फॉर्म को भर के देने में खुद कोई रुचि नहीं ले रही बी एल ओ का समझने बुझाने पर भी इनपर फर्क नहीं पड़ रहा ,,,जबकि अधिकारी सबका नाम जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे फिर भी जनता इससे दूरी बनाई ग्रामीण लोग तो एकदम इस मामले में निष्क्रिय हैं, फॉर्म देने में कोई रुचि नहीं ले रहे और जब ऐसे ही लोगों को नाम कट जाएगा तो सरकार पर दोषारोपण करेंगे ,,चुनाव में धांधली आदि का आरोप लगाएंगे अतः जनता समय से फॉर्म और जरूरी दस्तावेज अपने बी एल ओ को जमा कर दे जिससे नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाए तथा क्षेत्र के नेता लोग भी जनता से अपील करें कि जनता जागरूक हो......

ऋषिमुनि

41
1122 views