logo

इस बदनामी का सबब क्या है, कौन है इसके पीछे, क्या इसे चुनाव षणयंत्र तो नही था या हिंदू वोट को एक्कत्रित करने का आसान रास्ता तो नही?

अब उन डाकटरों के शख्सियत पर जो धब्बा लगा दिया गया है और एक मेडिकल कॉलेज को बादनाम किया गया अब इस दाग को कौन साफ करे गा, क्या भांड मीडिया या गुंडा मीडिया या, देश को बर्बाद करने वाले लोग जिनको आप के जाती धर्म से कुछ नही लेना सिर्फ उनको कुर्सी चाहिए चाहे वो लाशों पर चड़ कर हो या एक समुदाए को दूसरे समुदाए से लड़ा कर हो कुर्सी किसी भी हाल में चाहिए, ऐसे लोग अपनी कुर्सी की खातिर किसी भी हद तक जाने को त्यार हो जाते हैं, बाकी जनता मुर्ख थोड़ी ही है सब समझती है.

5
366 views