logo

बन्द रास्ते को नगर पालिका द्वारा खुलवाया

नगर पालिका दूदू द्वारा महादेव नगर मालपुरा रोड दूदू से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोला गया। महादेव नगर में शिकायत मिलने पर उपखंड अधिकारी दूदू द्वारा अनुमोदित आवासीय कॉलोनी महादेव नगर जिसमें निजी खातेदार द्वारा कॉलोनी डेवलप की गई है उपरोक्त कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर कांटेदार छड़ियां डालकर वह पीछे पक्की दीवार का निर्माण कर 30 फीट रास्ते को बंद कर दिया गया शिकायत मिलने पर नगर पालिका दूदू द्वारा तुरंत कार्रवाई कर उपरोक्त अतिक्रमण को हटाकर रास्ते को पुन चालू करवाया गया।

39
1455 views