logo

तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पेरेंट काउंसिल संपन्न....

आज दिनांक 21/11/25 को आदर्श संविलियन विद्यालय एलनगंज नगर क्षेत्र प्रयागराज में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर क्षेत्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया।लगभग 68 बच्चे सम्मलित हुए और सभी ने बहुत ही ऊर्जा के साथ प्रतिभागिता दिखाई।बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित हुए। एलन गंज की पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता एवं जिला समेकित शिक्षा समन्वयक श्री विकास पांडेय जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
*कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता*
बौद्धिक दिव्यांग वर्ग में

1.शिवम जायसवाल प्रथम स्थान
प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा
2.जय अनमोल द्वितीय स्थान कंपोजिट एलनगंज प्राथमिक विद्यालय
3.अंश तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फाफ़ामऊ गाँव

बालिका वर्ग में
जाह्नवी रूपाली एवं रागिनी क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कुर्सी दौड़ दृष्टि बाधित वर्ग
1.वैष्णवी प्रथम स्थान कंपोजिट सीपीआई
2.अनुराधा द्वितीय स्थान कंपोजिट विद्यालय पुराना कटरा
3.देवराज जायसवाल तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय ममफोर्डगंज
*छूकर पहचानों*
दृष्टि बाधित बच्चों में
1.वैष्णवी प्रथम स्थान
2.उज्ज्वल द्वितीय स्थान
3.अनिकेत तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*श्रवण बाधित*
चित्रकला प्रतियोगिता में
1.आयान प्रथम स्थानप्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा
2. प्रिया द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय मधवापुर
3. रागिनी तृतीय स्थान कंपोजिटविद्यालय एलन गंज
ने प्राप्त किया।
*सुलेख*
श्रवण बाधित वर्ग में
देवांश प्रथम स्थान कंपोजिट पी ए सी नैनी
युवान द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय नैनी बाजार
अंश कुशवाहा तृतीय स्थान विद्यालय प्राथमिक विद्यालय फाफामऊ गांव
*बौद्धिक दिव्यांगता*
साधारण 100 की दौड़ में
1.समरीन
2. देवांश
3.सुमैया ने क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*चित्रकला*
आर्थोपेडिक वर्ग में
माही
देवांश
अंश
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया
एवं
*स्क्रॉलिंग वर्ग*
में
1.अंश कुशवाहा प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय फाफ़ामऊ बाजार
2 संस्कार द्वितीय स्थान संविलियन विद्यालय नया कटरा 3.हर्ष तृतीय स्थान संविलियन विद्यालय पुराना कटरा से प्राप्त किया।
इसके अलावा बीस बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। । खंड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं अनुरागिनी सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों कोपुरस्कार वितरण किया गया। समस्त पुरस्कार उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अनुरागिनी सिंह के द्वारा दिया गया और उन्होंने विभाग को धन्यवाद दिया कि यह पुरस्कार देने के पुनीत कार्य सहयोग प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
पेरेंटल काउंसिल में बच्चों को घर में उचित देखभाल के साथ उन्हें सहयोग और प्रोत्साहन भी प्राप्त हो जिससे कि वह अपना जीवन
ठीक प्रकार से जी सके विषय में बताया गया।
इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर श्रीमती अर्चना दुबे एवं हेमलता चौधरी के द्वारा बड़ी सकुशलता से संपन्न कराया ।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव जी की निगरानी में और उनके सहयोग से यह काम बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ । रंगोली द्वारा सज्जाकरण में श्रीमती गीता देवी सुधा आर्या ,सीमा सिंह प्रियाभा तिवारी प्रवीना आर्या आदि ने सहयोग किया। फील्ड कार्य में श्रीमती ईसरत परवीन और श्री प्रभात श्रीवास्तव जी द्वारा सहयोग दिया।

52
1594 views