
*तूल पकड़ रहा मझगवां SDM Majhgawan जिला सतना मध्य प्रदेश का धरना प्रदर्शन का आंदोलन*। रिपोर्ट प्रस्तुति सुशील त्रिपाठी जी के द्वारा Aima Media जनजन से
` *तूल पकड़ रहा मझगवां SDM Majhgawan जिला सतना मध्य प्रदेश का धरना प्रदर्शन का आंदोलन, अभी भी तहसील मुख्यालय मे डटे है प्रदर्शनकारी लगा रहे जिला प्रशासन हाय हाय के नारे। वही चित्रकूट अनुभाग की सभी थानो की पुलिस बल भी तहसील परिसर मे मौजूद*
ताजा अपडेट`
*गद्दा रजाई लेकर पहुंची दलित समुदाय की महिलाएं वा बच्चियां भी बैठी धरने पर, 7 घंटे से लगातार चल रहा धरना प्रदर्शन, बढ़ती ठण्ड मे भी नहीं टूट रहे आंदोलनकारियो के हौसले, वही प्रशासनिक अमले की तरफ से भी नहीं हो रही बात करने की पहल, प्रशासनिक अमले की तरफ से बात चीत नहीं करने की जिद के चलते बढ़ता जा रहा आंदोलनकारियो का हुजूम!*
*ठंड में सिसकियाँ लेतीं मासूम पुकार, SDM साहब बाहर आओ*
मझगवा में बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने की माँग को लेकर मझगवाँ तहसील परिसर पर सैकड़ों दलित समुदाय के लोग, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ, बच्चियाँ शामिल है, कड़कती ठंड में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे है, भीम आर्मी के बैनर तले दोपहर से शुरू हुआ यह धरना शाम ढलने पर भी जारी है, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि – “बाबा साहब की मूर्ति के लिए चिह्नित जगह पर अनुमति दो, जिनकी बात सुनने के लिए SDM पहुंचे तो लेकिन बातचीत में सामंजस्य नहीं बन सका। इसके बाद प्रशासनिक अमला अपने कमरों में बंद हो गया और प्रदर्शनकारी तहसील परिसर में ही जमीन पर डट गए। महिलाएँ शाल ओढ़े “SDM साहब बाहर आओ... “हमारी माँग पूरी करो, नहीं तो कुर्सी खाली करो” के नारे लगा रहे है,प्रदर्शनकारियो का कहना है कि साहब को हमारी तकलीफ नहीं दिख रही है “हम हिंसा नहीं चाहते, बस दो मिनट की बात चाहते हैं। लिखित में आश्वासन चाहिए कि चिह्नित जगह पर मूर्ति लगेगी। जब तक SDM साहब बाहर नहीं आएँगे, हम यहीं डटे रहेंगे।
अब सवाल यह है कि क्या प्रशासनिक कुर्सी इतनी भारी हो गई है कि उस पर बैठा व्यक्ति ठंड में ठिठुरती पुकार नहीं सुन सकता ?..
धरना फिलहाल जारी है और मझगवा प्रशासन मौन है।