
कुछेछा मैं भारत पेट्रोलियम CNG पंप में पंप के लोग धांधली करते हैं और अवैध वसूली करते हैं पंप के कर्मचारी और यह CNG गैस भी चोरी करते हैं और यह CNG कंप्
कुछेछा मैं भारत पेट्रोलियम CNG पंप में पंप के लोग धांधली करते हैं और अवैध वसूली करते हैं पंप के कर्मचारी और यह CNG गैस भी चोरी करते हैं और यह CNG कंप्रेसर अक्सर बंद करके रखते हैं ताकि CNG गैस चोरी करने में आसानी हो और कंप्रेसर बहुत काम चालू करते है और CNG ऑटो वालों का कहना है कि जब भी हम CNG भरवाने जाते हैं तो हर बार 10 ₹20 एक्स्ट्रा चार्ज किए जाते हैं इसी के चलते यह लोग CNG कंप्रेसर चालू करके नहीं रखते ताकि CNG गैस गाड़ियों में काम जाए ताकि CNG ऑटो वाले जल्दी-जल्दी गैस भरवाने आए ताकि हमारी अवैध कमाई चालू हो CNG ऑटो वालों की बातों पर विश्वास नहीं था तो हम स्वयं गए CNG पंप ऑटो वालों की बात की सच्चाई जानने गया CNG पंप जैसा उनके साथ करते थे वैसा हमसे भी ₹10 एक्स्ट्रा चार्ज किया हम CNG पंप भारत पेट्रोलियम कुछेछा पंप के ओनर तथा पंप के सीनियर मैनेजर सर जी से रिक्वेस्क्स्ट करता हूं कि इस अवैध धांधली को जल्द से जल्द बंद करने का कष्ट करें तो महान दया होगी और यह गैस चोरी और कंप्रेसर चालू कर के रखने का कष्ट करें तो महान दया होगी ताकि लोगों को CNG असुभेधा से बाहर निकलने में आसानी हो और ये CNG होने के बावजूद भी CNG नहीं होने का बोर्ड लगा देते हैं मैं जिला हमीरपुर के मुख्य पेट्रोलियम अधिकारी जी से रिक्वेस्ट करता हूं कि ऐसे पंपों की समय से जांच अवश्य कराई जाए ताकि लोगों से अवैध वसूली पर लगाम लगाया जाए #कुछेछा #हमीरपुर #पेट्रोलियम #अधिकारी