logo

सोशल मीडिया पर शराब पीते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, बिलासपुर एसपी ने की कड़ी कार्रवाई — दो आरक्षकों को किया तत्काल प्रभाव से लाइन अटैचबिलासपुर। सो

बिलासपुर। सोशल मीडिया में थाना मोपका चौकी परिसर के भीतर दो पुलिसकर्मियों के शराब सेवन करते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद बिलासपुर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। वायरल वीडियो में यूनिफॉर्म सर्विस के कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय आचरण का प्रदर्शन किए जाने पर विभाग की छवि धूमिल होने को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने त्वरित कार्रवाई की है।

जारी आदेश में बताया गया कि आरक्षक 1057 संतोश राठौर एवं आरक्षक 1364 धनेंद्र साहू का यह कृत्य न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि पुलिस विभाग की गरिमा के विपरीत है। इसी आधार पर दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
साथ ही संबंधित थाना सरकंडा एवं चौकी मोपका प्रभारी को भी मामले की जांच कर 7 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

0
487 views