logo

कानपुर कमिश्नरेट एवं संबंधित विभाग अलर्ट 🔔

*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*रजत शर्मा!*

*!!..दिल्ली ब्लास्ट के मामले में Ats की टीम की शुरुआती जांच में कानपुर से कई अहम साक्ष्यों को एकत्रित कर खुलासे के बाद से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एवं शहर का अस्पताल प्रशासन अलर्ट ‼️*

*✍️वंही अब IIT (आईआईटी ) में जमीनी स्तर पर कश्मीरी शोधार्थी 15 दिन से लापता, जांच एजेंसियां सतर्क*

*✍️डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज अंसारी कनेक्शन की पड़ताल में जांच एजेंसियों की नजर आईआईटी कानपुर के एक पीएचडी शोधार्थी पर गई है, जो 15 दिनों से लापता है। संस्थान के अधिकारियों ने उसके बारे में जानकारी से इनकार किया है*।

*✍️शुक्रवार को खुफिया और पुलिस टीम ने कैंपस पहुंचकर छात्र की डिटेल, गाइड प्रोफेसर से इनपुट और रिकॉर्ड जुटाए। शैक्षणिक संस्थानों में कश्मीरी छात्रों के सत्यापन के दौरान उसकी गुमशुदगी सामने आई*।

*✍️आईआईटी निदेशक के अनुसार छात्र की जानकारी जुटाई जा रही है और जांच जारी है*।

0
0 views