logo

*सतना जिले के माननीय सासंद गणेश सिंह जी ने प्रधानमंत्री जी के प्रति जताया आभार कहा की, जीएसटी में व्यापक परिवर्तन, रिपोर्ट प्रस्तुति सुशील त्रिपाठी 🙏

*सतना जिले के माननीय सासंद गणेश सिंह जी ने प्रधानमंत्री जी के प्रति जताया आभार कहा की, जीएसटी में व्यापक परिवर्तन, गरीबों के हित में लिया गया बहुत बड़ा और जरूरी डिसीजन है, नवराष्ट्र2026 से मिलेगी गरीब तथा मध्यम वर्ग के नागरिकों को बड़ी राहत,*
*जीएसटी सिर्फ 5% तथा 18% पर होगी*
*नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार- दैनिक जरूरत की चीजों पर बचत*
*वस्तुएं*- हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सॉप, टूथब्रश, सेविंग क्रीम में पहले 18% और अब 5% जीएसटी
मक्खन, घी, चीज, व डेयरी स्प्रेडस में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
पैक्जेड नमकीन, भुजिया व मिक्सचर में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
बर्तन में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
बच्चों के फीडिंग बॉटल, नैपकिन व डायपर्स में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
सिलाई मशीन व पुर्जे पहले 12% और अब 5% जीएसटी
*स्वास्थ्य क्षेत्र में राहत*
*वस्तुएं*- हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस में पहले 18% और अब निल जीएसटी
थर्मामीटर में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
डायग्नोस्टिक किट व रीजेंट्स में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
ग्लूकोमीटर व टेस्ट स्ट्रिप्स में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
चश्मा में पहले 12% और अब 5% जीएसटी
अभी यदि शासन प्रशासन अपने अधिकारियों कर्मचारियों बबुयों पर भी कोई सख्त नियम के साथ जीएसटी लगा दे देश में आधी समस्या अपने आप ही हल हो जाएगी रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे थे आपके अपने सोशल मीडिया एक्टिविटीज सुशील को मातृभाषी एवं मीडिया जन जन की आवाज से हेमा का मतलब है ऑल इंडिया मीडिया संगठन यदि आपको कोई भी सामाजिक बात सामने आती है यदि कोई अत्याचार आपके सामने हो रहा है और उसका खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं तो आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 777 1050 903 पर छोटे-छोटे 3 मिनट 5 मिनट के वीडियो बनाकर फोटो देकर या जो मैसेज करके आप हमें सूचित कर सकते हैं हम आपकी बात गुप्त रखेंगे और आपकी बात पहुंचाएंगे जन-जन तक शासन तक शासन तक अधिकारियों तक कर्मचारी तक नेताओं तक आप अपना छोटा भाई सुशील कुमार त्रिपाठी कंप्यूटर लैपटॉप सीसीटीवी की सेवाओं के लिए भी आप हमें संपर्क कर सकते हैं हमारा आधार कांटेक्ट नंबर है 999397 4284।
******नोट*****
📡 *साइबर फ्रॉड होने पर 10 मिनट के भीतर इस नंबर पर करें कॉल, बच जाएंगे लुटने से*
यदि आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो पुलिस को फोन करने में बिल्कुल देर न करें। साइबर हेल्प लाइन की मदद लेने पर 10 मिनट के भीतर ही पुलिस एक्शन शुरू कर देती है और रकम लुटने से बच जाती है। साइबर धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 155266 नंबर जारी किया है। इन दोनों ही नंबरों को रट लेना चाहिए या अपने मोबाइल में साइबर हेल्प लाइन के नाम से फीड कर लेना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर फौरन इन नंबरों का इस्तेमाल किया जा सके। धन्यवाद हम सदैव आपके साथ हैं 🙏🤳✍️👍🤝🫂

0
0 views