logo

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री को संयुक्त रूप से बधाई दी है - पूर्व सरपंच तरन्नुम फिरदौस

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री को संयुक्त रूप से बधाई दी है - पूर्व सरपंच तरन्नुम फिरदौस

भागलपुर (बिहार) के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्व सरपंच तरन्नुम फिरदौस ने एनडीए सरकार बनने पर नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कई अधूरी उम्मीदें जल्द ही हर गांव में पूरी होंगी। सरकार राज्य को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी और इसके विकास को तेज़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस बीच जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र फिरदौस अहमद, सौरभ कुमार सुमन, आजाद राय, रीता कुमारी, प्रदीप कुमार दास, प्रतिमा देवी, श्वेता कुमारी, राजीव कुमार रंजन, शिव रंजन दास, प्रकाश दास, जूली कुमारी, सोमा भारती, नरगिस खातून, न्याय मित्र नरेंद्र कुमार चौबे, संतोष कुमार उर्फ ​​संतोष किनबर, कैलाश चंद्र शुक्ला, संपा कुमारी, सुनील कुमार भगत, मनोज कुमार हरि प्रसाद, तलत अंजुम, स्नेह लता, जूली कुमारी, कल्पना रंजन विद्या भारती ने नवनिर्वाचित मंत्री व मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने तन, मन, धन व ईमानदारी से उम्मीदें लगाई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के नेतृत्व में सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों, विधायकों व गठबंधन के पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

0
104 views