बेटे कि मौत के बाद बेबस का परिवार, बहु का अत्याचार.................
29 ऑगस्ट को गाजियाबाद सड़क किनारे गाड़ी के अंदर एक मृतक बरामत हुआ जो फरीदाबाद हरियाणा का रहनेवाला मृतक नवल किशोर शर्मा। ये मृतक के परिजनों से बात कर के पता चला के मृतक अपने विवाहित जीवन से दुखी था (पत्नी)कोमल शर्मा हमेशा घर में लड़ाई जगड़े एवं गली गलोच करती यही टोचरके चलते नवल किशोर ने अपनी जीवन खतम कर दिया ।ये घटाना के 2 महीने बाद कोमल नवल किशोर की विधवा ने अपने सास-ससुर पर बहु कोमल शर्मा ने पोलिस कॉम्प्लेट ये फरियाद पूरी काल्पनिक है। और काल्पनिक है। नवल किशोर शर्मा की माताश्री संतोष नारायण शर्मा ने कोमल शर्मा और स्व, नवल किशोर खिलाफ मार पीट गाली ग्लोच करने पर तारीक २८/०८/२०२५ में पोलिस कमीशनर एन. आई. टी. जोन फरीदाबाद में अर्जी की फरियाद के इतने दिन बाद वृद्ध माता संतोष और पिता नारायण शर्मा अभी उनको इंसाफ मिलेगा के नहीं यही जान ना चाहते हैं।