logo

ब्लैकमेल कर झूठे रेप केस में फँसाने की कोशिश नाकाम, बीदासर पुलिस ने ट्रैप में दो आरोपी पकड़े

बीदासर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने और झूठे रेप केस में फँसाने की धमकी देने के मामले में दो नामज़द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि परिवादी चन्द्र प्रकाश छापोला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सत्यनारायण प्रजापत निवासी दड़ीबा, एक बीकानेर निवासी महिला के साथ मिलकर उसे झूठे रेप मामले में फँसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था। धमकी के चलते पीड़ित पहले ही 3 लाख रुपये दे चुका था।

शिकायत की पुष्टि होने पर एएसआई राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपये लेते समय दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आगे की कार्रवाई जारी है।

7
44 views