logo

मुंबई के माहिम में लगी आग।लोकल ट्रेन ही प्रभावित।

मुंबई। माहिम स्टेशन ईस्ट – धारावी-माहिम पाटक इलाके में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग 🔥
माहिम स्टेशन ईस्ट, धारावी–माहिम पाटक क्षेत्र में एक गारमेंट यूनिट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी।
सूचना मिलते ही करीब 15 फायर इंजन मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
अभी तक कोई घायल होने की जानकारी नहीं है।
साहूनगर पुलिस और रेलवे पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।मुंबई हार्बर को रोक दिया गया है जिस से प्रवासी परेशान हैं।

37
2182 views