आज अशोकनगर में हृदय विदारक घटना एक 13 साल के बच्चे का एक्सीडेंट
आज अशोकनगर में हृदय विदारक घटना एक 13 साल के बच्चे का एक्सीडेंट ।
आज सुबह-सुबह 13 - 14 साल का बच्चा अपनी स्कूल जा रहा था तभी अचानक डंपर ने इस हादसे को अंजाम दे दिया। इस हादसे में बच्चा बाल बाल बच गया है, लेकिन उसका एक पर बुरी तरह से जख्मी हो गया है और जानकारी के अनुसार पता लगाया उसे बच्चों को शायद भोपाल रेफर कर दिया गया है।
यह बच्चा आधारशिला स्कूल में ही पड़ता है और सुबह अपनी स्कूल के समय 8:30 के लगभग विद्यालय के लिए जा रहा था तभी स्वामी विवेकानंद स्कूल के सामने ही एक ट्रक ने इस हादसे को अंजाम दे दिया और बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे बच्चे का नाम देव यादव बताया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन इस घटना से सबक लेकर क्या ठोस कदम उठाती है और और भविष्य में इस तरह की घटना है दोबारा ना हो इसके लिए क्या कदम उठाया जाएगा है ।
एक सवाल छोड़कर जाती है यह घटना।