
प्रिंसिपल डॉ. गगनदीप चीमा ने एम.आर.पी.डी राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ा का अतिरिक्त कार्यभार संभाला
कॉलेज एवं छात्राओं का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता - प्रिंसिपल डॉ. गगनदीप चीमा
तलवाड़ा - होशियारपुर, 22 नवम्बर (अर्श ) : पंजाब सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ के आदेशों अनुसार राजकीय महाविद्यालय, होशियारपुर के प्रिंसिपल डॉ. गगनदीप चीमा ने महंत राम प्रकाश दास राजकीय महाविद्यालय, तलवाड़ा के प्रिंसिपल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को वह पूरे तन-मन से निभाएंगे । उन्होंने कहा कि कॉलेज में जितने भी अधूरे कार्य है, वह समय रहते उनको पूरा करने की कोशिश करेंगे । प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी और कॉलेज के विकास के लिए वह हर समय तत्पर रहेंगे । उन्होंने कहा कि वह महाविद्यालय में किए जा रहे व किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को नियमानुसार समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
इस समय पर सीनियर प्राध्यापक प्रो. सीमा जस्ल, कॉलेज रजिस्टरार प्रो. अजय कुमार अर्श, प्रो. दर्पण चौधरी, शबनम कुमार एवं गुरदयाल सिंह द्वारा प्रिंसिपल डॉ. गगनदीप चीमा को कॉलेज में चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों , किए गए दाखिलों की प्रक्रिया, विभिन्न प्रकार के वित्तीय फंडों, अलग-अलग भिवागों, लाइब्रेरी और कॉलेज बिल्डिंग एवं उनसे संबंधित दर्पेश विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर प्रो. सीमा जस्ल, कॉलेज रजिस्टरार प्रो.अजय कुमार अर्श, प्रो. दर्पण चौधरी, प्रो. जसवंत सिंह, प्रो. मोनीषा शर्मा, दफ्तरी स्टाफ में से जूनियर सहायक शबनम कुमार, जूनियर सहायक गुरदयाल सिंह के अतिरिक्त कॉलेज के टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग सदस्य उपस्थित थे।
अजय कुमार अर्श