logo

आज इग्नू अध्ययन केन्द्र, कोड - 87012, डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह में जुलाई 2025 सत्र के नामांकित छात्रों का अभिप्रेरणा बैठक हुई।

देवघर, धनंजय राणा।

बैठक में मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह थे। सर्वप्रथम सामूहिक रूप से इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक, शिक्षार्थी समूह तथा इग्नू अध्ययन केंद्र के पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ बैठक प्रारंभ हुआ।
सर्वप्रथम इग्नू अध्ययन केंद्र, 87012 के समन्वयक अनन्त कुमार सिन्हा ने क्षेत्रीय निदेशक एवं नामांकित शिक्षार्थियों का अभिवादन करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है। इग्नू के शिक्षार्थी या तो सरकारी सेवा या निजी सेवा में कार्यरत रहे या नियमित रूप से अध्ययनरत रहें। उनकी व्यावहारिक परेशानियों के मद्दे नजर इग्नू हर कदम पर उनकी सहायता करता है। शैक्षणिक शिक्षा के अलावा व्यवहारिक पहलू पर भी बल देता है।
पूर्व समन्वयक डॉ राम कृष्ण चौधरी ने अपने 8 वर्षों के कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए शिक्षार्थियों को किस प्रकार सत्रीय कार्य पूरा करने एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी के सूत्र को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन केंद्र की मुख्य विशेषता सभी शिक्षार्थियों को सही समय पर सूचनाओं को पहुंचना है जिससे शिक्षार्थियों का सही समय पर कार्य हो सके।
क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह ने नामांकित छात्रों को संबोधित करते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र 87012 के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की विस्तृत विवेचना की उन्होंने कहा की इस अध्ययन केंद्र के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी एक टीम भावना के अंतर्गत कार्य करते हैं एवं छात्रों के सुविधा के लिए व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा सभी सूचनाओं से अवगत कराना इसकी विशेषता है। काउंसलिंग क्लास की विशेष व्यवस्था की जाती है। समयावधि में असाइनमेंट की जांच कराई जाती है। पूरे झारखंड में स्नातकोत्तर विभाग के भूगोल विषय में एकमात्र अध्ययन केंद्र (87012) , डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय जसीडीह इस अध्ययन केंद्र में विषय भूगोल एवं मनोविज्ञान का प्रायोगिक परीक्षा की भी सुविधा उपलब्ध है।
हिंदुस्तानी संगीत में स्नातक डिग्री की पढ़ाई भारतवर्ष में दो अध्ययन केंद्रों में से एक अध्ययन केंद्र डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह है।
अंत में डॉ राम कृष्ण चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
अनन्त कुमार सिन्हा
समन्वयक
इग्नू अध्ययन केंद्र
कोड -87012
डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह

2
291 views