logo

कृषि भूमि को प्लाटिंग मे तब्दील करने के बाद पलोटिग का नाम रखा, शहीद भगत सिंह कॉलोनी ,उत्तराखंड का भविष्य खतरे में

उत्तराखंड देहरादून तहसील विकासनगर के धर्म वाला बद्रीपुर में पछवादून की फल पट्टी पर बाहरी प्रदेश के भू माफिया का कब्जा!
👉बद्रीपुर में रातों-रात कंक्रीट का जंगल उग रहा, नाम मात्र के बगीचे भी हो रहे नेस्तनाबूद
सुरेंद्र अजय चौधरी पर अवैध प्लॉटिंग के गंभीर आरोप, MDDA का बुलडोजर सिर्फ दिखावा, उद्यान-राजस्व-वन विभाग मौन धारण किए
👉विकासनगर के बद्रीपुर मे शहीद भगत सिंह नाम से कृषि भूमि को प्लाटिंग में काटा गया है जिसका एमडीडीए से कोई नक्शा अप्रूवल नहीं है शहीद भगत सिंह का नाम भी खराब किया गया हैऔर अब कंक्रीट का पहाड़ खड़ा होने लगा । जहां कभी हरे-भरे बगीचे थे, वहां आज रात के अंधेरे में जेसीबी और ट्रैक्टरों की भर्र-भर्राहट गूंजती है।
सूत्रों ने बताया प्लॉटिंग कारोबारी सुरेंद्र अजय चौधरी पर स्थानीय लोग सीधा आरोप लगा रहे हैं कि पहले से बने टावर तोड़े जा रहे हैं, बचे-खुचे पेड़ काटे जा रहे हैं और बहुमूल्य कृषि भूमि को अवैध प्लॉटों में तब्दील किया जा रहा है।
यह कोई छिटपुट प्लॉटिंग नहीं; पूरा इलाका व्यवस्थित तरीके से कॉलोनी में बदल रहा है। रात ढलते ही मशीनें आती हैं, सुबह तक नाप-जोख हो जाती है – “प्लॉट उपलब्ध, बुकिंग शुरू”। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खेल पिछले कई महीनों से बेखौफ चल रहा है, क्योंकि फाइलों का मुँह बंद करने के लिए दो-चार दिखावटी कार्रवाइयां होती हैं, फिर माफिया नई जगह पर कब्जा जमाते हैं।
सबसे बड़ी विडंबना यह है कि पूरा पछवादून क्षेत्र “फल पट्टी” घोषित है, जहां कृषि भूमि का व्यावसायिक उपयोग सख्त मना है। फिर भी MDDA सख्ती दिखा रहा , है न उद्यान विभाग मौका मुआयना कर रहा और न ही राजस्व-वन विभाग कोई कदम उठा रहा। आज मौके पर पहुंचकर हरे भरे पेड़ों का कत्लेआम देखा तो पता लगा पूरी फ्लोटिंग अवैध तरीके से बनाई गई है सूत्रों ने खुलासा किया है कि जिस रफ्तार से रात में प्लॉटिंग हो रही है, उससे कुछ ही महीनों में पूरा इलाका कंक्रीट का जंगल बन जाएगा।
लोग खुलकर सवाल उठा रहे हैं कि MDDA अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाने का ढिंढोरा पीटता है, लेकिन जमीनी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? उद्यान विभाग आखिर हरा टुकड़ा भी प्लॉट में बदलने तक इंतजार करता है जिला प्रशासन और एसडीएम विकासनगर कब मौके पर पहुंचेंगे शायद तब तक बहुत देर हो चुकी होगी
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीएम देहरादून और सभी संबंधित विभागों को टैग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर अभी नहीं जागे तो पछवादून की पहचान हमेशा के लिए मिट जाएगी। उनकी मांग एकदम साफ है – तत्काल संयुक्त टीम भेजी जाय और सूत्रों के हवाले से पता लगा की भू माफियाओं सुरेंद्र अजय चौधरी सहित सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज हो और हरे भरे आम के पेड़ों को काटने और कटवाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई हो और सारी अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाओ।
अब देखना यह है कि सरकार इस खुली चुनौती को स्वीकार करती है या एक बार फिर कागजी घोड़ा दौड़ा कर प्लॉटिंग माफिया को खुली छूट दे देंगी ✍️

140
2514 views