logo

पत्रकार ब्रजमोहन राठौर सांगोद को पितृ शोक

शनिवार ,22नवम्बर
राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद-नगर के वरिष्ठ पत्रकार बृज मोहन राठौर के पिता किशन गोपाल राठौर का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से परिवार जनों, समाज बंधुओ में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर के लगभग उनका शरीर पांच तत्वों में विलीन कर दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कोलियों का बड़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार बृज मोहन राठौर को पितृ शोक हुआ है।

68
3252 views