logo

आईक्यूएसी तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज कैम्पस स्वच्छता अभियान ।

22नवम्बर 2025, शनिवार ।
राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद-शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद में आईक्यूएसी तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अक्टूबर से दिसंबर माह की गतिविधियों के अन्तर्गत मानव अधिकारों तथा कार्यस्थल पर महिला यौन शोषण एक्ट 2013 के प्रति जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 35 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः बृजेश नागर, किशु कुमारी मेघवाल, शिवानी मेघवाल रही। इसके साथ ही महिला प्रकोष्ठ प्रभारी के निर्देशन में कॉलेज कैम्पस स्वच्छता मुहिम की निरंतरता में छात्राओं द्वारा श्रमदान करते हुए कैम्पस के भीतरी प्रांगण में साफ-सफाई का कार्य किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अनिता वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालयी जीवन आपके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। अतः आपको अपने महाविद्यालय के प्रत्येक कोने के साथ प्रेम भाव रखते हुए इसके सौंदर्य हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. करणजीत कौर, महेन्द्र कुमार मीणा,फिरोज अली,अंजनी नंदन जांगिड, सुनील मीणा, डॉ. हंसराज मीणा व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

11
715 views