logo

बदायूं :भाकियू भानू गुट के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा बने कैलाश शाक्य*

बदायूं :भाकियू भानू गुट के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा बने कैलाश शाक्य*

भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर के द्वारा जनपद बदायूं में लगातार संघटन विस्तार किया जा रहा है उन्होंने कुमरगांव निवासी कैलाश शाक्य जो कि पूर्व में भाकियू भानू के सलारपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर थे पदोन्नति करते हुए उनको जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा बदायूं पद पर आज मनोनीत किया गया जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने बताया कि जनपद बदायूं में संघटन बहुत तेजी से विस्तार कर रहा है उसका मात्र ये कारण है कि जिला कार्यालय उझानी पर जनसुनवाई के दौरान पीड़ित किसान गरीब मजदूरों को न्याय मिल रहा है और किसानों का अब विश्वास भारतीय किसान यूनियन भानू पर बढ़ रहा है ।

5
535 views