
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा भवन जमुई में संघ ने सौंपा 10 सूत्री ज्ञापन
DEO ने वेतन–एरियर सहित सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान करने का दिया आश्वासन।
आनंद कौशल सिंह का बयान जानने के लिए 👇इस लिंक पर विजिट करें.
https://youtu.be/W3Y0B5jk72w
जमुई, 22 नवंबर 2025 — बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद कौशल के नेतृत्व में आज एक शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO), जमुई को शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान हेतु 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
DEO महोदय ने ज्ञापन में उठाए गए सभी वित्तीय एवं प्रशासनिक मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
---
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारी
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे—
प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार यादव, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, जिला महासचिव मुरारी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, जिला सचिव अभय सिंहा, प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद सिंह, शिक्षक नेता रोहित, नीरज कुमार पांडेय, सुबोध कुमार पासवान, अवधेश कुमार तांती सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि।
---
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने रखी 10 प्रमुख माँगें
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, प्रधानाध्यापक–प्रधान शिक्षक, TRE 1, 2, 3, तथा नियोजित शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का समाधान अत्यंत आवश्यक है। संघ द्वारा सौंपे गए 10 प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं—
---
1. विशिष्ट शिक्षक सक्षमता 1 एवं 2 के नवंबर माह के वेतन में DA व HRA का समायोजन
58% महंगाई भत्ता
ग्रामीण क्षेत्र 5% तथा शहरी क्षेत्र 7.5% आवास भत्ता
---
2. विशिष्ट शिक्षकों का लंबित एरियर भुगतान
सक्षमता-1: जनवरी–अक्टूबर 2025 (10 माह)
सक्षमता-2: मार्च–अक्टूबर 2025 (8 माह)
एरियर एकमुश्त भुगतान करने की मांग।
---
3. प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक तथा TRE शिक्षकों का DA व एरियर भुगतान
नवंबर माह का वेतन DA–58% व HRA के साथ दिया जाए तथा लंबित DA एरियर शीघ्र प्रदान किया जाए।
---
4. ODL 2013–15 बैच “B” के नियोजित शिक्षकों का एरियर भुगतान
---
5. HRMS पोर्टल पर वार्षिक वेतन वृद्धि में त्रुटि सुधार
चकाई प्रखंड के कई शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि कम दर्ज है, जिसे तुरंत संशोधित किया जाए।
---
6. नियोजित शिक्षकों का EPF
चार माह से EPF कटौती की राशि जमा नहीं की गई है — तत्काल जमा कराया जाए।
---
7. स्थानांतरण होकर आए विशिष्ट शिक्षकों का बकाया भुगतान
चकाई व अन्य प्रखंडों में स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के:
सक्षमता 1 एवं 2 का मार्च, जून व जुलाई 2025 का बकाया
विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षकों का 2 माह का वेतन
तुरंत भुगतान हो।
---
8. DEO स्तर से मांगी गई बकाया एरियर अधियाचन राशि का निपटारा
---
9. सभी शिक्षकों के खाते को “सैलरी पैकेज अकाउंट” में परिवर्तित करने का निर्देश
---
10. 34,540 ग्रेड के शेष शिक्षकों की प्रोन्नति शीघ्र की जाए
---
DEO का आश्वासन: जल्द होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान DEO महोदय ने शिक्षकों की वेतन, एरियर, HRMS सुधार, EPF तथा स्थानांतरण संबंधी सभी समस्याओं पर सकारात्मक पहल का भरोसा दिया।
---