logo

सीतापुर का गौरव — CGPSC में चार युवाओं की शानदार सफलता

सीतापुर का गौरव — CGPSC में चार युवाओं की शानदार सफलता

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र ने आज इतिहास रच दिया है। CGPSC 2024 परीक्षा में इस क्षेत्र के चार युवा एक साथ चयनित हुए हैं।

अनुजा बेक — आबकारी उपनिरीक्षक
प्रसून गुप्ता — डीएसपी
मयंक मंडावी — डिप्टी कलेक्टर
चंचल पैकरा — डिप्टी कलेक्टर

इन चारों मेधावी युवाओं ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के दम पर क्षेत्र का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है।

सीतापुर के लिए यह गर्व और उत्साह का क्षण है —
यह संकेत कि बदले हुए समय में अब सीतापुर के युवा हर प्रतिस्पर्धा में मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।

चारों प्रतिभाओं को ढेरों बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ!

सीतापुर छत्तीसगढ़ से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट

9
56 views