UP#UPPoliceMRT
#UPPolice आज दिनांक 22.11.2025 क्षेत्राधिकारी सरधना द्वारा थाना सरूरपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया, जिसमें थाना कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्र, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केन्द्र, मैस, बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर संबंधित को अभिलेखों के उचित रख-रखाव एवं आवश्यक सुधार, प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए व सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।#MeerutPolice