logo

350वां शहीदी दिवस: श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित नगर कीर्तन फगवाड़ा पहुंचा, संगत ने किया भव्य स्वागत

फगवाड़ा (पियूष सोनी):
पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत निकाला गया नगर कीर्तन आज जालंधर से फगवाड़ा शहर में पहुंचा। शहर में प्रवेश करते ही संगत ने नगर कीर्तन का गर्मजोशी और श्रद्धा से भरा भव्य स्वागत किया।

नगर कीर्तन सुबह लगभग 11:15 बजे फगवाड़ा नगर निगम के सामने चौक (पुल के नीचे) पहुँचा, जहाँ पहले से ही बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक होकर स्वागत के लिए मौजूद थी। इसके बाद नगर कीर्तन बंगा रोड की ओर आगे बढ़ा।

स्वागत समारोह के दौरान कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल थे—

सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल

हल्का इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान

डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल

एस.एस.पी. गौरव तूरा


संगत ने नगर कीर्तन पर फूलों की वर्षा कर श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन किया। पूरे मार्ग में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला, जहाँ कीर्तन जथों की गुरबाणी से इलाका गूँज उठा।

शहर भर में संगत द्वारा उत्साह और अद्भुत श्रद्धा का प्रदर्शन किया गया। प्रशासन की ओर से पूरे रूट पर उचित प्रबंध किए गए थे ताकि नगर कीर्तन शांति और सुचारू तरीके से आगे बढ़ सके।

19
1516 views