logo

पं. बक्शीदास स्मारक कॉलेज जाहिदपुर में एनजीओ के सहयोग से बचपन उत्सव मनाया गया

शिक्षिका डा. चुन्नी रस्तोगी के निर्देशन में सच्ची सहेली एनजीओ व एसबीआई फाउंडेशन द्वारा बाल अधिकार साप्ताह के अंतर्गत हो रहे कार्यक्रम
मेरठ - पं. बख्शीदास स्मारक इं कालिज जाहिदपुर, मेरठ विद्यालय में सच्ची सहेली NGO व एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा बाल अधिकार सप्ताह मे बचपन उत्सव मनाया गया बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया । जिसमें डा.चुन्नी रस्तौगी के निर्देशन में बच्चों से " बाल अधिकार " शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई । सच्ची सहेली NGO और एसबीआई फाउंडेशन दोनों मिलकर बच्चों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं जहां पर बच्चे खुलकर पीरियड्स के ऊपर बात कर
सके क्योंकि पीरियड्स हमारे लिए शर्म की
नहीं गर्व की बात है।
उप प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार त्यागी ने बच्चों के बनाये सुन्दर चित्रो की सराहना की ।

19
2598 views