logo

रमेश सिंह सिद्धू को एसीपी नंदग्राम और स्थानीय पुलिस ने की गिरफ्तारी

*जानिए पुलिस का वो मुखबिर कौन है जिसने बुना था रिश्वत का ताना बाना, मगर कहानी में आ गए तमाम झोल। केस में ना कोई शिकायतकर्ता और रिश्वत देने वाला कर रहा रकम देने से इनकार। रिश्वत की रकम को इंस्पेक्टर ने बताए अपने पैसे। फिर भी खाकी के दामन पर लगा है भ्रष्टाचार का दाग। कफ सिरप तस्करी के धंधे में भी वर्चस्व की लड़ाई का अंदेशा है, गहराई में गए तो बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है।*

2
760 views