logo

Aima Media भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिला द्वारा यूनिटी मार्च।

आज रविवार सुबह दुर्गापूरी चौक से भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिला द्वारा यूनिटी मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद माननीय मनोज तिवारी ने किया । इस मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने जिसमें विधायक निगम पार्षद और संगठन के जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल थे भाग लिया । ये मार्च ज्योति नगर कार्यालय से शुरू होकर दुर्गापुरी चौक सौ फुट रोड मंडोली रोड से निकला ।दिल्ली पुलिस ट्रैफिक पुलिस वॉलेंटियर अग्निशमन विभाग आदि के चुस्त कर्मियों ने मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी पूरी की।

41
774 views