logo

पर्यावरण

कमांडो न्यूज़
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 23-11-2025 (रविवार)
आज दिनांक 23 नवंबर 2025, दिन रविवार को अवकाश अवकाश होने के कारण एक दिन शहर के स्वच्छता एवं पर्यावरण के नाम ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी अभियान के तहत डालमियानगर खेल मैदान में सभी पेड़ों की खुदाई, मरम्मत तथा संरक्षण कार्य किया गया। साथ ही कुछ नए पौधे भी लगाए गए।
यह अभियान पूर्व सैनिक कल्याण संघ के अध्यक्ष एवं टीम डेहरियन्स के संयोजक श्री आर.के. सिंह (RK Singh) के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्य में सहयोग देने वाले सम्मानित सदस्य—
दीलीप तिवारी प्रधानाचार्य रामेश्वर गंज सासाराम
श्री सुबास सिंह High School प्रधानाचार्य डालमिया नगर मिडिल स्कूल
बैंक प्रबंधक एस.बी.आई. रविष कुमार
अजय कुमार उर्फ बैजू


3
1643 views