logo

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने लिया सामाजिक न्याय व जनसेवा का संकल्प

जौनपुर,

समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में शनिवार को पार्टी संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती धरतीपुत्र दिवस के रूप में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सदर चुंगी, अल्फस्टीनगंज स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपाजनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके संघर्षों, नीतियों और समाजवादी चिंतन को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि 22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई ग्राम में जन्मे नेताजी मुलायम सिंह यादव एक साधारण किसान परिवार से निकलकर देश के शीर्ष नेताओं में शामिल हुए। सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और सेना के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले नेताजी का जीवन संघर्ष, सरलता और जनसेवा की मिसाल रहा।

उन्होंने कहा कि नेताजी के नेतृत्व और विचारधारा की वजह से ही समाजवादी पार्टी आज देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति है। उनके योगदान और तपस्या को देश सदैव याद रखेगा।

गोष्ठी को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रांतीय सदस्य दीपचंद राम, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, उमाशंकर पाल, सुरेश यादव, नेपाल यादव, ज़िला सचिव कमलेश यादव, राहुल त्रिपाठी, विधानसभा अध्यक्ष सदर वीरेंद्र यादव, पूनम मौर्य, ऊषा जायसवाल, लाल मोहम्मद राईनी, डॉ. शबनम नाज़ सहित अनेक नेताओं ने नेताजी की विचारधारा पर चलते रहने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रूखसार अहमद, पूर्व प्रदेश सचिव कलीम अहमद, ज़िला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव सुशील दुबे, ज़िला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव टाइगर, ज़िला सचिव गुलाब यादव, रमेश साहनी, निज़ामुद्दीन अंसारी, कमाल आज़मी, संजीव साहू, आनंद गुप्ता, धर्मेंद्र सोनकर, धीरज बिंद, अरविंद यादव, दिनेश यादव फौजी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन नेताजी की नीतियों को आगे बढ़ाने और समाजवादी मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेकर किया गया।

1
35 views