logo

प्रेस विज्ञप्ति शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में दिनांक 26/11/2025 को संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा । उसी उपलक्ष्य में दिना

प्रेस विज्ञप्ति


शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में दिनांक 26/11/2025 को संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा ।
उसी उपलक्ष्य में दिनांक 22/11/2025 को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसका विषय " क्या मीडिया ट्रॉयल उचित है? "
प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसने से 6 प्रतिभागी पक्ष में तथा 7 प्रतिभागी विपक्ष में अपने अपने विचार की प्रस्तुति दी ।
पक्ष में बोलते हुए प्रतिभागीयो ने कहा कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ हे इसके माध्यम से समाज में बाद रहे अपराध के बारे में पता चलता हे और यह जानकारी होती हे की किस केस में क्या चल रहा हे किसको कितना दंड मिला तथा इस दंड से लोगो में अपराध करने से पहले सोचेगा कि क्या उसको भी इसी तरह दंड मिलेगा ।
मीडिया ट्रॉयल से समाज में हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराध किस किस प्रकार से हो रहे हे ये सब पता चलता हे ।। इसमें निठारी हत्या कांड , आरुषि हत्या कांड,संजय दत्त , सलमान खान हिरन केस , आशाराम बापू , आदि वाद पर प्रकाश डाल गया ।
विपक्ष में प्रतिभागियों द्वारा कहा गया कि इसमें बिना किसी ट्रायल के या बिना किसी साक्ष्य के ही मीडिया द्वारा किसी भी व्यक्ति को दोषी करार दिया जाता है जबकि ट्रायल सिर्फ न्यायालय में होता हे । ओर न्यायालय को ही अधिकार होता निर्णय देने का मीडिया द्वारा अपनी TRP को बढ़ाने के लिए गलत तरीके से प्रस्तुति करते हे ।।। जिसमें संजय दत्त को आतंकवादी मीडिया द्वारा बताया गया जबकि उनको न्यायालय ने अवैध हथियार के लिए दोषी माना, संविधान के अनुच्छेद 19(1)A में वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हे पर उसी अनुच्छेद के 19(2) अनुच्छेद में उचित प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध, सार्वजनिक व्यवस्था, शिष्टाचार और नैतिकता, न्यायालय की अवमानना, मानहानि और अपराध के लिए उकसाना तो फिर मीडिया जो दिखाता हे
प्रतिभागियों ने बहुत जोश के साथ अपने अपने विचार रखे प्रयोग
इस कार्यक्रम का आयोजन विधि विभाग द्वारा करवाया गया विभाग के मूट कोर्ट सम्पन्न में आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहन सोलंकी ने कार्यक्रम की रूपरेखा ओर संविधान के महत्त्व पर प्रकाश डाला
वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य डॉ स्वीटी ठाकुर श्रीमती चंद्रप्रभा कोसरे, डॉ हीरालाल गौतम, डॉ रंजन सिंह, सुश्री तुलसा मरकाम उपस्थित रहे साथ ही अनेक छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा संविधान दिवस समारोह में की जाएगी और उनको ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे ।।।

0
0 views