logo

आज दिनांक 23/11/2025 दिन रविवार को सुबह 10.00 बजे ग्राम राजहरा कोठी में एक बैठक बुलाई गई।

आज दिनांक 23/11/2025 दिन रविवार को सुबह 10.00 बजे ग्राम राजहरा कोठी में एक बैठक बुलाई गई। जिसका सहभागिता। रामानंद पाण्डेय, अशोक चौहान (उप मुखिया), रविन्द्र चौहान (उर्फ स्वामी जी), एवं कमल कुमार ,अंजीत प्रजापति,संतन कुमार राउत के नेतृत्व में बैठक कि गई। जिसका अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य पति राजबली महरा जी ने किया। इस बैठक में कोल माइंस राजहरा , कोठी ,पंडवा में खनन से प्रभावित एवं जमिनी रैयतों मालिक लोगों कि बैठक किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खनन से प्रभावित लोगों के लिए एक संगठन का निर्माण किया जाएगा । जिसका अगला बैठक 30/11/2025 दिन रविवार को भल्ही खदान के आसपास किया जाएगा। और उस बैठक में कमिटी संगठन का नामकरण एवं पद के सदस्यों का विस्तार किया जाएगा। आज कि बैठक में निम्न लोग उपस्थित थे।
रामानंद पाण्डेय, अशोक चौहान (उप मुखिया ), पंकज तिवारी (सांसद प्रतिनिधि ), कमल कुमार (पंचायत समिति सदस्य पति ), मनोज विश्वकर्मा, विजय चौहान (वार्ड सदस्य ), सत्येन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र चौहान,पंचम प्रजापति,सुदेवश चौहान,नन्दकिशोर चौहान, अयोध्या प्रजापति, अजय पाण्डेय, बाल्मीकि पाण्डेय,दिना चौहान, राम किशुन चौहान, आंनद चौहान, संतन राउत, अखलेश चौहान, अंजीत प्रजापति, अंकित प्रजापति, पंकज चौहान,अमलेश चौहान, रामस्वरूप चौहान, भोला चौहान, श्यामलाल चौहान, पप्पू चौहान,गोलू प्रजापति, जितेन्द्र चौहान, अनिल चौहान, नरेन्द्र चंद्रवंशी, नितिन प्रजापति,अंगराज प्रजापति, अनूप चौहान, बिरेंदर प्रजापति, मिथलेश चौहान,भिम प्रजापति,बिलटा चौहान, बिक्की चौहान,राजन प्रजापति, आदर्श साव, विशाल सिंह, बसंत प्रजापति इत्यादि सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

20
3639 views