तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ वर्तमान विधायक एवं गृह मंत्री का भव्य स्वागत
आज बिहार के डिप्टी सीएम सह।गृह मंत्री का तारापुर में भव्य स्वागत किया गया वह सुबह हेलीकॉप्टर से अपने विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड में आए और वहां से सड़क मार्ग द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र संग्रामपुर गंगटा होते हुएहवेली खड़गपुर से तारापुर रात्रि में लगभग 8:00 बजे प्रवेश किया सुबह से ही उनके आगमन की चर्चा से उनके समर्थक एवं उनके चाहने वालों का संपूर्ण मार्ग में जोरदार फूल मालाओं से एवं नारों से जोरदार स्वागत किया गया जहां सम्राट चौधरी ने आम जनता से बातें करते हुए कहा कि आपने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे तारापुर का विधायक चुना है और आपने जो अपार बहुमत देकर मुझे विजय प्राप्त कराया है मैं उसका ऋणी हूं और हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तारापुर आने वाले समय में संपूर्ण बिहार में विकास का नया मिसाल कायम करेगा और तारापुर की जनता अपने आप को गौरवमहसूस करेगा मैं इसी विश्वास के साथ आपका सदाअभिनंदन एवं वंदन करता रहूंगा